" एशियाई चैम्पियनशिप तीरंदाजी" अभिषेक-ज्योति की टीम ने जीता स्वर्ण

बैंकॉक, 27 नवम्बर (एजैंसी) : अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा ने बैंकॉक में समाप्त हुई एशियाई चैम्पियनशिप में काम्पाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदकों के साथ चैंपियनशिप में अपने अभियान का समापन किया। अभिषेक-ज्योति की जोड़ी ने बुधवार को फाइनल में चीनी ताइपे की यि-सुआन चेन और चिएह लुह चेन की जोड़ी को 158-151 के स्कोर से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय तीरंदाजी महासंघ के निलंबन के कारण भारतीय टीम विश्व तीरंदाजी संघ के ध्वज तले खेल रही थी। इससे पहले, दिन के एक अन्य मुकाबले में अभिषेक ने रजत चौहान के साथ मिलकर पुरुष कम्पाउंड टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। अभिषेक और चौहान की जोड़ी को फाइनल में कोरिया के हाथों 232-233 से करीबी हार का सामना करना पड़ा। कम्पाउंड महिला टीम स्पर्धा में ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर को भी कोरिया की टीम के खिलाफ 215-231 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, मंगलवार को अतानू दास ने पुरुष रिकर्व स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया था। दास ने जिन हायेक ओह को शूटआउट में 6-5 से मात देकर कांस्य पदक जीता। दास ने मिश्रित टीम रिकर्व स्पर्धा में भी दीपिका कुमारी के साथ सोमवार को कांस्य पदक जीता था।