पंजाब की मंडियों में पहुंचा अफगानी प्याज

अमृतसर, 12 दिसम्बर (सुरिन्दर कोछड़): भारतीय मंडियों में प्याज़ की आसमान छूती कीमतों पर रोक लगाने हेतु अफगानिस्तान से प्याज़ के ट्रक भारत पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35-ए को हटाये जाने के बाद बौखलाये पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा के बाद इंटैग्रेटिड चैक पोस्ट (आई.सी.पी.) अटारी द्वारा इस सप्ताह दौरान अफगानिस्तान द्वारा अफगानी प्याज़ के कुल 362 ट्रक भारत भेजे गये। दरअसल पिछले वर्ष के सूखे और इस बार कई स्थानों पर पड़ी भारी बारिश के कारण प्याज़ की फसल बड़े स्तर पर तबाह हो गई। परिणामस्वरूप मंडियों में प्याज़ की सप्लाई कम हो गई है और कीमतों में भारी बढ़ौत्तरी हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से प्याज़ 110 रुपये किलो तक बिक रहा था, पर अफगानिस्तान से प्याज़ की आमद बढ़ने से प्याज़ के थोक मूल्य में 15 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। उधर जो प्याज़ अफगानिस्तान से आ रहा है, वह कुछ सस्ता होने के बावजूद अधिक वज़नी होने के कारण ग्राहकों द्वारा चाहे अधिक पसंद नहीं किया जा रहा, पर होटलों और ढाबों में उसकी अच्छी बिक्री हो रही है। इसके साथ अन्य ग्राहकों को भी राहत मिल रही है। प्याज़ के कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि अफगानिस्तान के अलावा, तुर्की और मिस्र से भी व्यापारिक स्रोतों के माध्यम से प्याज़ मंगवाया जा रहा है, जिस कारण कीमतों में थोड़ी नरमी और आने की संभावना है।