ग्वार गम में गिरावट

नई दिल्ली, 12 जनवरी (एजैंसी): औद्योगिक मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। जबकि मांग कमजोर होने से ग्वार चूरी में तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कू्र्रड ऑयल में नरमी का रुख होने तथा निर्यात व घरेलू मांग कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 200 रुपए घटकर 7400/7500 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। उठाव न होने से ग्वार भी 50 रुपए मुलायम होकर 4050/4100 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गये। जबकि पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा हाजिर में माल की कमी के कारण ग्वार चूरी के भाव 100/150 रुपए बढ़कर 2500/2550 रुपए प्रति क्विंटल हो गये।