नई अध्यापक भर्ती में आयु सीमा में छूट देकर 15 हज़ार पदों का विज्ञापन जारी करने की मांग

चंडीगढ़, 13 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान): पिछले चार माह से रोज़गार प्राप्ति के लिए संघर्ष कर रहे टैट पास बेरोज़गार बी. एड अध्यापकाें ने पंजाब सरकार से मांग की है कि आज 14 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक दौरान भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट देकर बी. एड के 15 हज़ार पदों का विज्ञापन जारी किया जाए। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार ने यदि उनकी मांग पूरी न की तो वह जल्द तीव्र संघर्ष का आगाज़ करेंगे। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह ढिलवां, रणबीर नदामपुर, जसकरन मुक्तसर व तजिंदर बठिंडा ने कहा कि हज़ारों अध्यापक योग्यता परीक्षा पास उम्मीदवार नौकरी का इंतज़ार करते ‘ओवर एज़’ (भर्ती की आयु सीमा पार कर चुके हैं) हो चुके हैं, जिसके लिए पंजाब सरकार ज़िम्मेवार है, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनावों मौके ‘घर-घर नौकरी’ का वादा कर सत्ता में आए कैप्टन अमरेन््रद सिंह की सरकार के 3 साल बीत जाने पर भी वह बेरोज़गारी का संताप झेल रहे हैं। नेताआें ने कहा कि अध्यापक भर्ती के लिए आयु सीमा 37 से 42 वर्ष करते भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि 14 जनवरी की कैबिनेट बैठक में मांगों का हल नहीं निकलता तो 26 जनवरी को गुप्त एक्शन किया जाएगा।