आबकारी नीति मामला : ईडी ने के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की

नई दिल्ली, 9 अप्रैल- भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के. कविता को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज तिहाड़ जेल से अदालत लाया गया। ईडी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की है। ईडी ने कोर्ट में पेश होकर कहा कि के. कविता ने गवाहों को प्रभावित करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और इसलिए हम न्यायिक हिरासत चाहते हैं।