इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X Corp. के चीफ़ कंप्लायंस ऑफिसर को लिखा पत्र 

नई दिल्ली, 2 जनवरी - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X Corp. (पहले ट्विटर) के चीफ़ कंप्लायंस ऑफिसर को एक लेटर लिखा है। यह लेटर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के तहत कानूनी ड्यू डिलिजेंस जिम्मेदारियों का पालन न करने के बारे में है। इसमें 'ग्रोक' और xAI की दूसरी AI-बेस्ड सर्विसेज़ के गलत इस्तेमाल से अश्लील, नग्न, अभद्र और सेक्शुअली एक्सप्लिसिट कंटेंट को होस्ट करने, बनाने, पब्लिश करने, ट्रांसमिट करने, शेयर करने या अपलोड करने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने और एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई है।
 

#सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
# X Corp