प्रताप बाजवा ने पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा की नियुक्ति पर उठाये सवाल

चंडीगढ़, 17 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान): पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान औ राज्यसभा सदस्य स. प्रताप सिंह बाजवा ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिख कर राज्य के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स. बाजवा ने एडवोकेट जनरल को हटाने की मांग कर दी है। अपने पत्र में बाजवा ने लिखा है कि भाई भतीजाबाद राज्य के हितों के विरुद्ध है और अतुल नंदा की एडवोकेट जनरल पंजाब द्वारा नियुक्ति इसकी प्रत्यक्ष मिसाल है कि उनकी नियुक्ति इस कारण हुई है कि वह तुम्हारे निकट हैं। उन्होंने कहा कि एडवोकेट जनरल की अयोग्यता इससे भी साबित होती है कि विभिन्न फौज़दारी मामलों में वह राज्य के हितों की रक्षा करने में बार-बार असफल रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में कई केसों का हवाला भी दिया है। स. बाजवा द्वारा लिखे पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने स. बाजवा को जवाब देते हुए कहा कि एडवोकेट जनरल की कारगुजारी बारे किन्तु-परन्तु करना तुम्हारा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि स. बाजवा एडवोकेट जनरल की काबिलियत परखने में न तो समर्थ हैं और न ही योग्य, वह पूरी तरह अंजान हैं। एडवोकेट जनरल अतुल नंदा को हटाने के लिए की गई मांग को बेतुकी बता कर इसको रद्द करते हुए कैप्टन ने बाजवा को कहा कि वह मेरी सरकार के कामकाज से पीछे रहें जिससे आप पूरी तरह अंजान हैं।  दूसरी तरफ आज इस संबंधी चर्चे भी ज़ोरों पर रहे कि एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने फैसला लिया है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें और वह जल्दी अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। सारा दिन यह चर्चा भी होती रही कि उन्होंने अपने पद से आज प्रात: ही इस्तीफा दे दिया परन्तु आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।