अमृतसर हैरीटेज स्ट्रीट में प्रतिमा तोड़ने पर नामज़द भाई अमृतपाल सिंह द्वारा आत्मसमर्पण

चंडीगढ़, 17 जनवरी (अ.स.): श्री अमृतसर हैरीटेज स्ट्रीट में प्रतिमा तोड़ने के मामले में नामज़द भाई अमृतपाल सिंह द्वारा आज अपने वकील सिमरनजीत सिंह के ज़रिये पंजाब के डीजीपी के पास आत्मसमर्पण कर दिया और गिरफ्तारी के बाद उसे 7 फेज़ के थाना मोहाली में भेज दिया गया। गिरफ्तारी से पहले पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रतिमा तोड़ने से पहले जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, अध्यक्ष शिरोमणि कमेटी व डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को उक्त प्रतिमाएं हटाने के लिए लिखित पत्र दिया था परंतु उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने पर उनके द्वारा अपना रोष व्यक्त करने के लिए ऐसा किया। इस अवसर पर उनके वकील सिमरनजीत सिंह ने बताया कि उक्त घटना केवल 2 मिनट की है जिसकी वीडियो फुटेज उनके पास है। गिरफ्तार सिंह द्वारा किसी भी पुलिस अधिकारी पर हमला नहीं किया।