आबू-धाबी में फंसे युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कादियां से गुरप्रीत सिंह की विशेष रिपोर्ट
कादियां के गांव रामपुर में एक युवक की आबू-धाबी (दुबई) में बंदी बनाकर की जा रही मारपीट की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर क्षेत्र की समाजसेवा संस्था ठीकरीवाल व पीड़ित युवक मलकीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह गांव रामपुर के पारिवारिक सदस्यों द्वारा केन्द्र सरकार व आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान से अपने बेटे को विदेश से भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई गई। इस संबंधी पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह आज से 8 माह पहले नज़दीकी गांव छीना रेतले के एक एजैंट ने उसे दुबई भेजा था, जिसके वहां पहुंचने के बाद कुछ दिनों बाद ही उसने अपने पारिवारिक सदस्यों को फोन पर सम्पर्क करना शुरू कर दिया कि वह  विदेश में आकर फंस गया है और उक्त कम्पनी द्वारा उसे बंदी बनाकर उससे मारपीट की जा रही है। पीड़ित युवक के परिजनों ने केन्द्रीय विदेश मंत्री व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को जल्द भारत सही सलामत पहुंचाया जाए। पीड़ित युवक के पिता सुरिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा शादीशुदा है और उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं दूसरी ओर गांव रामपुर पहुंचे समाजसेवा संस्था ठीकरीवाल के अध्यक्ष हरपिंदर सिंह ठीकरीवाल द्वारा केन्द्र सरकार व विदेश मंत्री से भी उनके बेटे को भारत लाने के लिए मांग की गई। उधर सोशल मीडिया पर पीड़ित नौजवान द्वारा वायरल की गई वीडियो में उसने बताया कि उसे दुबई की एक कम्पनी द्वारा बंदी बनाकर उससे मारपीट की जा रही है और उसका वहां बहतु बुरा हाल है। उसने सोशल मीडिया पर वायरल की गई वीडियो में केन्द्र सरकार से मांग की है कि उसे विदेश से सही सलामत लाकर उसके पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलाया जाए और उक्त कम्पनी विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।