आई फ्लू एक सामान्य वायरल संक्रमण है ये इसी नमी के मौसम में फैलता है - डॉ अरविंद चौहान

राजस्थान, 26 जुलाई - जोधपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अरविंद चौहान ने कहा कि आई फ्लू एक सामान्य वायरल संक्रमण है। ये इसी नमी के मौसम में फैलता है। पिछले 4-5 दिनों से OPD में इसके मामले ज्यादा आ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है ये 2-3 दिन में अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन अगर ये ठीक नहीं होता तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं। इसके मुख्य लक्षण- आंखें लाल रहना, आंखों में पानी आना, आंखों में चुभन होना, सूजन आना और सुबह-सुबह आंखें नहीं खुलना है।