अधिकारों को लेकर वाशिंगटन में प्रदर्शन

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एजैंसी) : महिलाओं के अधिकारों तथा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ वाशिंगटन में हजारों महिलाओं ने प्रदर्शन किया। हल्की ठंढ, बर्फ और बर्फ़ीली बारिश ने बावजूद हजारों महिलाओं ने शनिवार को पेंसिल्वेनिया एवेन्यू स्थित फ्रीडम प्लाजा से महिला मार्च की शुरुआत की। प्रदर्शनकारी महिलाएं अमेरिकी कांग्रेस (संसद) और ट्रम्प इंटरनेशनल होटल से कुछ ही कदम दूर थीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘महिलाओं के मार्च का उदेश्य महिलाओं और उनके समुदाय के राजनीति शक्ति के दोहन को रोकना और पारदर्शी सामाजिक परिवर्तन लाना है। हम अहिंसक प्रतिरोध के माध्यम से उत्पीड़न की व्यवस्था को समाप्त करने और आत्मनिर्णय, गरिमा और सम्मान द्वारा निर्देशित समावेशी संरचनाओं के निर्माण के  लिए प्रतिबद्ध हैं।’