ईरान ने उपग्रह प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू की 

तेहरान, 9 फरवरी (एजैंसी) : ईरान के दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि उनके देश ने कुछ घंटों के अंदर निर्धारित नये वैज्ञानिक पर्यवेक्षण उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए रविवार को उल्टी गिनती शुरू कर दी है। अमरीका ईरान के उपग्रह कार्यक्रम को लेकर अतीत में चिंता जता चुका है। उसने जनवरी, 2019 में वाहक रॉकेट के लांच को ‘भड़काऊ’ कदम करार दिया था।  ईरान के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जावेद आजरी ने ट्वीट किया, ‘अगले कुछ घंटों में जफर उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।’ एक फरवरी को ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने कहा था कि 113 किलोग्राम वजन के उपग्रह जफर को सिमोरघ रॉकेट के माध्यम से पृथ्वी से करीब 530 किलोमीटर दूर कक्षा में प्रेक्षपेक्षित किया जाएगा।