सोनम फिल्मी बैकग्राऊंड के फायदे हैं तो ज़िम्मेदारियां भी 

हमेशा अपने नए स्टाइल और स्टाइलिस्ट कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर छाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर कुछ दिन पहले नेपोटिज्म यानि वंशवाद और किड्स स्टार को लेकर ट्रोल हुई। साथ ही वंशवाद वाले बयान पर सभी दर्शकों पर इतना असर पड़ा कि एक निजी एयरलाइंस ने गुस्से में उनके लगेज़ को मिसप्लेस कर दिया। ऐसा सोनम के साथ दूसरी बार हुआ। सोनम का अपने इस बयान पर कहना है कि अगर हम स्टार किड्स फिल्मी बैकग्राऊंड से आते हैं तो इसके फायदे होने के साथ-साथ ज़िम्मेदारियां भी होती हैं। दूसरी बात जब मैंने इंडस्ट्री में पैर रखा था तो मेरा नम्बर मेरे पापा (अनिल कपूर) ने किसी डायरैक्टर को नहीं दिया था। मैंने अपने आप फिल्में की और मेहनत से नाम बनाया। सोनम कहती हैं कि जो लोग कहते हैं कि स्टार किड्स के लिए इंडस्ट्री बहुत आसान है, वे सब गलत हैं। हमारे सिर पर हमेशा फिल्मों को लेकर तनाव बना रहता है। अगर फिल्म न चले तो हमारे माता-पिता को कोसा जाता है कि पिता इतना बड़ा सुपरस्टार बेटी या बेटा कुछ नहीं कर पाए इंडस्ट्री में आकर। सोनम के अनुसार आज बड़े पर्दे पर सबसे बड़ा मुद्दा वंशवाद बन गया है। अगर किसी के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है तो वह खुद के बयानों को फालतू में सोशल मीडिया पर बोल देता है। हमें अपने समय का बेहतर प्रयोग करना चाहिए न कि इन कामों में समय व्यर्थ गंवाना चाहिए।