सड़क के सुधार हेतु मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें : ज्ञानी रघवीर सिंह

तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के 16 ज़िलों की संगत इस सड़क के ज़रिये श्री आनंदपुर साहिब के दर्शनों के लिए पहुंची है। उन्होंने कहा कि सड़क की दयनीय हालत के कारण संगत की आवक कम हुई है। उन्होंने कहा कि जो संगत सड़क से सफर करती भी है उनके द्वारा प्रशासन व सरकार को कोसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सड़क के सुधार के लिए धीमी गति से जो कार्य चल रहा है, उसके मुताबिक होला-मोहल्ले से पहले सड़क का सुधार होना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सड़क के सुधार के लिए हस्तक्षेप करते हुए 5 मार्च तक सड़क का कार्य मुकम्मल करवाएं ताकि होला-मोहल्ले मौके संगत को परेशान न होना पड़े।