पंजाब सरकार को एक मंच पर 550वें प्रकाश पर्व समागम मनाने की दोबारा अपील - ज्ञानी रघवीर सिंह 

गढ़शंकर,15 सितम्बर - (धालीवाल) - सिंह साहिब ज्ञानी रघवीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब ने केंद्र सरकार द्वारा 312 सिखों के नाम काली सूची से हटाए जाने के फैसले का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र से जल्द ही सूची सार्वजानिक करने की मांग की है। गढ़शंकर में गुरमत समागम में शिरकत करने के बाद 'अजीत' के साथ बातचीत करते हुए सिंह साहिब ज्ञानी रघवीर सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा कैबिनेट की मीटिंग में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित राज्य स्तरीय समागम को शिरोमणि कमेटी से अलग तौर पर मनाने के लिए फैसले संबंधी पूछे सवाल के जवाब में कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से बार-बार अपील की जा चुकी है कि बिना किसी भेदभाव, मन-मुटाव को भुलाकर और पार्टियों से ऊपर उठकर प्रकाश पर्व मनाए जायें। उन्होंने पंजाब सरकार से दोबारा अपील की है कि गुरू के आदेश के अनुसार एक स्टेज- एक मंच पर एकत्रित होकर 550वें प्रकाश पर्व के समागम मनाए जायें। इस मौके पर संत चरणजीत सिंह जस्सोवाल मुख्य प्रवक्ता दमदमी टकसाल और अन्य भी उपस्थित थे।