जाखड़ द्वारा यूकां का कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ पंजाब हेतु लॉच

चंडीगढ़, 17 फरवरी (विक्रमजीत सिंह मान): आज चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा आल इंडिया यूथ कांग्रेस का कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ को पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ के लिए लांच किया गया। इस तरह उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा शुरू किया  यह कार्यक्रम जहां पंजाब सहित अन्य राज्यों के नौजवानों को साथ जोड़ेगा वहीं देश भर में दिनों दिन बढ़ रही बेरोज़गारी के मुद्दे और इस समस्या को हल करने में असफल रहने वाली केन्द्र सरकार की नीतियों पर भी पर्दा उठेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश में बेरोजगारी की समस्या को उजागर करने के साथ देश के बेरोजगार नौजवानों के दर्द को अपनी आवाज़ देगा। उन्होंने कहा कि आज बेरोज़गार नौजवानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों की ज़रूरत नहीं बल्कि रोज़गार की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोज़गारी की दर दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में आबादी का बड़ा हिस्सा नौजवानों का है परन्तु इनमें अधिकतर नौजवान बेरोजगारी का शिकार हैं जिसकी तरफ केन्द्र सरकार ने कोई ध्यान ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवानों को उनकी प्रतिभा और काबलियत का अहसास करवाने के लिए आल इंडिया यूथ कांग्रेस द्वारा नैशनल रजिस्टर आफ अन इंप्लाईमैंट की मांग संबंधी मुहिम भी शुरू की गई है ताकि जो नौजवानों का ध्यान असल मुद्दे बेरोज़गारी की तरफ जा सके जिसको सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा भड़काने की कोशिश की जा रही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेसी विधायक स. प्रगट सिंह, दलबीर सिंह गोल्डी, पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिन्दर सिंह ढिल्लों, आल इंडिया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बंटी शैलके, कौमी प्रवक्ता और मीडिया इंचार्ज अंबरीश रंजन पांडे, पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव अमित बावा, कार्यक्रम इंचार्ज विकास वर्मा, चंडीगढ़ इंचार्ज अभिषेक शंटी, चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रधान लव कुमार, कार्यक्रम कोर्डीनेटर चंडीगढ़ विवेक मेहता, गुरअमनीत मांगट, पंजाब यूथ कांग्रेस के उप प्रधान गुरजोत ढींडसा, महासचिव मोहित मोहिन्द्रा व कांग्रेसी वर्कर शामिल हुए।
मैं अपनी कही बात पर कायम : परगट सिंह 
आज यहां मीडिया द्वारा जब कांग्रेसी विधायक परगट सिंह को मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी बारे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह अंदरूनी मामला है और चिट्ठी मीडिया में लीक हो गई, परन्तु मैं अपनी कही बात पर अभी भी कायम हूं कि यह चिट्ठी मैंने ही लिखी है परन्तु चिट्ठी में लिखी बातों बारे सही वक्त आने पर मीडिया सामने पेश हूंगा। इस मामले में भी कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने चुप्पी साधी रखी।