कॉटन यार्न में कारोबार कमजोर

नई दिल्ली, 1 मार्च (एजैंसी): रूई में मंदे का रुख होने तथा बुनकरों की मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सूत बाजार में कोर्स काउंट व हौजरी यार्न में कारोबार कमजोर रहा। उठाव न  होने से कॉटन वेस्ट में भी नरमी रही। हरियाणा, पंजाब की मंडियों में जे-34 रूई के भाव 100 रुपए घटकर 3870/3965 रुपए प्रति मन रह गये।  रूई में नरमी का रुख होने तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान व लोकल के बुनकरों की मांग कमजोर होने से 4 कोन के भाव 80/85 रुपए, 6 कोन 88/92 रुपए तथा 10 कोन 95/105 रुपए प्रति किलो रह गये।