सहायक प्रोफैसर एसोसिएशन की संघर्ष कमेटी द्वारा 11 से अनिश्चितकालीन हड़ताल 

जालन्धर, 7 मार्च (अजीत ब्यूरो) : सरकारी कालेज गैस्ट फैकल्टी सहायक प्रौफेसर एसोसिएशन पंजाब की अपनी आधिकारिक मांगों को लेकर विशेष बैठक राज्य प्रधान हरमिंदर सिंह डिंपल की अगुवाई में रख बाग लुधियाना में हुई। बैठक दौरान अपनी मांगों को सरकार से पूरा करवाने के लिए नई रणनीति संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सरकार विरूद्ध संघर्ष करने के लिए राज्य स्तरीय 10 सदस्यी संघर्ष कमेटी का गठन किया गया। संघर्ष कमेटी ने निर्णय किया है कि अगर सरकार ने पंजाब के 48 सरकारी कालेजों में लंबे समय से अपनी सेवाएं निभा रहे गैस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफैसरों को बिना शर्त उनकी सेवाओं को सुरक्षित करके बनता अधिकार न दिया गया तो वो 11 मार्च को पंजाब के सभी सरकारी कालेजों का बायकाट करके अनिश्चित काल के लिए मुकम्मल हड़ताल कर तीखा संघर्ष करेंगे और मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। संघर्ष दौरान सरकार के पुतले फूंके जाएंगे और संघर्ष को दिन ब दिन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. अरमिंदर सिंह, प्रो. बख्शीश सिंह आजाद, प्रो. हुकुम चंद, प्रो. जसविंदर सिंह, प्रो. धर्मजीत सिंह मान (प्रधान गैस्ट फैकल्टी टीचयर यूनियन इंसाफ, पंजाब) प्रो. रविंदर सिंह मानसा, प्रो. जोगा सिंह, प्रो. फुलविंदर वर्मा, प्रो. गुलशनदीप, संघर्ष कमेटी मैंबर्स के अलावा प्रो. अवतार सिंह, प्रो. पवित्र, प्रो. नरिंदर, प्रो. लखविंदर, प्रो. कुलविंदर सिंह, प्रो. पुनीत आदि उपस्थित थे।