कोरोना की दहशत के कारण श्री हरिमंदिर साहिब में संगत की संख्या घटी

अमृतसर, 7 मार्च (जसवंत सिंह जस्स): चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का असर कई अन्य देसों व प्रमुख धार्मिक अस्थानों पर भी दिखाई देने लग पड़ा है। श्री हरिमंदिर साहिब, जहां शनिवार वाले दिन आम दिनों से दुगनी गिनती में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते थे, में आज श्रद्धालुओं की आमद पहले से काफी कम रही। इसका कारण चाहे आज रुक-रुक कर होती बारिश भी थी, परन्तु इसको कोरोना वायरस की दहशत से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया व मीडिया में कोरोना बारे हो रही चर्चा के कारण लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज़ करने लग गए हैं। संगत की कम आमद का एक अन्य कारण अटारी-वाघा सीमा में होती बीटिंग रीट्रीट रसम मौके सैलानियों के शामिल होने पर पाबंदी लगाए जाना भी है। शिरोमणि कमेटी के एक अधिकारी ने बताया कि आम तौर पर शनिवार वाले दिन श्री दरबार साहिब की सराओं में कमरे लेने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी गिनती होती थी, परन्तु इस बार संगत की कम आमद के कारण ऐसा नहीं हुआ तथा दर्शन करते समय भी पहले की निसबत श्रद्धालुओं को लम्बा समय लाइनों में नहीं खड़े होना पड़ा। यहां वर्णनीय है कि कोरोना वायरस के डर के कारण आम लोग एक-दूसरे को मिलने मौके हाथ मिलाने व गले मिलने से टालमटोल करने लग पड़े हैं तथा इसकी जगह वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह, सत श्री अकाल या जय राम जी का प्रयोग किया जा रहा है।