शीत लहर के कारण पैट्रोल पम्पों की 30 प्रतिशत बिक्री घटी

जालन्धर, 1 जनवरी (शिव शर्मा) : उत्तरी राज्यों में पड़ रही भारी शीत लहर के कारण जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है बल्कि इससे पैट्रोल पम्पों की बिक्री पर असर पड़ा है जहां कि पैट्रोल व डीज़ल की करीब 30 फीसदी बिक्री कम हो गई है। पैट्रोल पम्प कारोबारियों के अनुसार दिसम्बर के पहले सप्ताह तक तो पैट्रोल व डीज़ल की बिक्री ठीक थी परंतु जब से पंजाब में भी शीत लहर के प्रकोप में वृद्धि हुई है तो इसका असर पैट्रोल पम्पों की बिक्री पर पड़ा है। पंजाब में भी शीत लहर के कारण इस समय अधिकतर लोग इन दिनों घूमने के लिए न जाने के कारण तेल की बिक्री नहीं हुई। पैट्रोल पम्पों पर घूमने जाते लोगों के वाहन भी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों के पैट्रोल पम्पों से पैट्रोल डलवाते हैं। दूसरी ओर इस समय औद्योगिक क्षेत्र से डीज़ल की बिक्री भी अब नाममात्र रह गई है। पंजाब में इस समय पूरी बिजली होने के कारण औद्योगिक वर्ग में किसी प्रकार का कोई कट नहीं लग रहा जिस कारण पैट्रोल पम्पों की डीज़ल की बिक्री में वृद्धि नहीं हुई। पैट्रोल पम्प कारोबारी सूत्रों का कहना है कि एक तरफ तो जहां देशभर में डीज़ल वाले वाहनों की मांग है परंतु दूसरी ओर पंजाब में इसके उलट है। पैट्रोल व डीज़ल का पहले कीमताें का ज्यादा अंतर होता था परंतु अब यह अंतर केवल 8 से 9 रुपए लीटर का रह गया है। डीज़ल लगभग 66 रुपए प्रति लीटर व पैट्रोल 73 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। पंजाब पैट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता मौंटी सहगल का कहना था कि पंजाब में नवम्बर माह खत्म होने तक पंजाब में पैट्रोल की बिक्री में वृद्धि हुई है। डीज़ल व पैट्रोल की कीमतों में अंतर घटने  से लोगों का रुझान पैट्रोल गाड़ियों की ओर बढ़ा है परंतु शीत लहर के कारण ही पैट्रोल पम्पों की बिक्री पर असर पड़ा है। वैसे उन्हें उम्मीद है कि लोहड़ी के बाद कुछ मौसम खुलने से पैट्रोल पम्पों की बिक्री  में वृद्धि हो सकती है।