बाजरा-मक्की में फिर मंदा : उड़द थोक में और सस्ता

नई दिल्ली, 8 मार्च (एजेंसी): बाजरे में सरकारी माल मंदे भाव के मंडियों में लगातार पहुंचने से गत सप्ताह 90/100 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा आ गया। मक्की भी 50/60 रुपए और गिर गयी, क्योंकि अगले महीने बिहार की नई फसल आ जायेगी, जो बहुत बढ़िया बताई जा रही है। ज्वार में भी 50 रुपए निकल गये। वहीं उड़द उक्त अवधि के अंतराल छोटा 200/300 रुपए एवं एसक्यू 800 रुपए प्रति क्विंटल लुढ़क गया। मूंग, मोठ, तुअर, चना एवं काबली चने में भी 50/100 रुपए निकल गये।आलोच्य सप्ताह बाजरा 1600 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग हैफेड के बिके माल यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की मंडियों में मंदे भाव पर पहुंचने से इसमें 90/100 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा आ गया। मौलीबरवाला पहुंच में 1800 रुपए से घटकर 1700 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार नीचे में हो गया। यहां भी 1750 रुपए से घटकर 1650 रुपए गोदाम से उट्ठू भाव बोलने लगे। बाजरे की फसल आने में अभी लम्बा समय बाकी है, लेकिन सरकार की उदार बिक्री नीति से मंदे का दौर बना हुआ है। हालांकि इसमें सरकार को 400 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा मक्की भी, बिहार में फसल बढ़िया होने से दहशत में स्टॉकिस्टों की बिकवाली से 50/60 रुपए छिंदवाड़ा, नागपुर लाइन में टूट गयी। यहां भी 50 रुपए घटकर गोदाम से उट्ठू 1800 रुपए एवं राजपुरा पहुंच में 1840/1850 रुपए रह गयी है। अभी तक की बिहार में खड़ी फसल को देखते हुए 49 लाख टन उत्पादन अनुमान लगाया जा रहा है। इस स्थिति में बाजार अगले महीने 150 रुपए तक टूट सकता है। गेहूं व चावल में स्थिरता रही। दलहनों में उड़द म्यांमार से नया माल लगातार उतरने से यहां 7600 रुपए से गिरकर एसक्यू 6800 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। एफएक्यू के भाव भी जो गत शनिवार को 6400 रुपए बोल रहे थे, वह 6100 रुपए रह गये। मूंग व मोठ भी ग्राहकी के अभाव में 100 रुपए नीचे आ गये। राजस्थान की बढ़िया मूंग 7800 रुपए एवं मोठ 6000 रुपए रह ऊपर में गयी। तुअर 50 रुपए घटकर लेमन 5000 रुपए एवं चना 4200 रुपए रह गया।