जल्दी भरवा लीजिए पेट्रोल, आज है वर्ष का सबसे सस्ता रेट

नई दिल्ली, 18 मार्च (एजेंसी): कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच एक अच्छी खबर ये है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कमी आई है। बुधवार सुबह भी दामों में कोई खास बदलाव नहीं आया है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की मांग में कमी और दामों में नरमी का सीधा असर भारतीय बाज़ार में दिख रहा है। कम से कम आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत की उम्मीद है।
पेट्रोल के दामों में 7 रुपये की कमी
पेट्रोल और डीज़ल के दाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 महीने से ज्यादा समय के निचले स्तर पर आ गया है। दिल्ली में पेट्रोल 69.69 रुपये प्रति लीटर है इससे पहले 13 जनवरी 2019 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में घटकर 62.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 9 जनवरी 2019 को दिल्ली में डीजल 62.24 रुपये प्रति लीटर था।