यूपी के 15 शहरों में कल से पूर्ण लॉकाडाउन का ऐलान 

नई दिल्ली, 22 मार्च - कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस वायरस से प्रभावित लोगों की मौजूदगी के चलते योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।  इसके तहत इन जिलों में जरूरी सुविधाओं और सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जिन जिलों में लॉकडाउन किया जा रहा है। उनमें राजधानी लखनऊ, दिल्ली से सटे नोएडा गाजियाबा के अलावा आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं।