सरकार द्वारा नशा पीड़ितों के लिए 21 दिनों तक ही दवाई देने का ऐलान

लुधियाना, 27 मार्च (सलेमपुरी): पंजाब सहित समूचे देश में कर्फ्यूनुमा तालाबंदी 14 अप्रैल तक घोषित की गई है। सरकार द्वारा नामुराद बीमारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तालाबंदी का देश के हर क्षेत्र पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है और रोज़मर्रा की ज़िंदगी को जबरदस्त ब्रेक लग गई है। तालाबंदी के कारण जहां आम मानव जीवन का ढांचा बुरी तरह प्रभावित हो गया वहीं समाज का एक विशेष हिस्सा ‘नशा पीड़ितों’ की जान पर बन गई है। तालाबंदी के कारण वह नशा न मिलने के कारण अपने घरों में ‘मछली’ की तरह तड़प रहे हैं। नशा पीड़ितों की ज़िंदगी को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन स्थापित राष्ट्रीय एडज़ कंट्रोल प्रोग्राम (नैको) द्वारा विशेष ऐलान किया गया है जिसके तहत अब नशा पीड़ितों को सरकारी व मान्यता प्राप्त नशा मुक्ति केन्द्रों में रोज़ दवा लेने नहीं आना पड़ेगा और केन्द्रों के प्रबंधकों द्वारा उन्हें 15-21 दिन की इकट्ठी दवा दी जाएगी जबकि पहले नशा पीड़ितों को अस्पताल के डाक्टराें द्वारा पास बैठाकर दवाई खिलाई जाती थी परंतु सरकार द्वारा कोरोना वायरस के खौफ के कारण अस्पतालों की ओपीडीज़ बंद कर दी गई है। सरकार की हिदायतों के अनुसार नशा पीड़ितों को सुईयां, सिरिंजें व अन्य उचित सामान दिया जाएगा।