डीजीसीए ने पायलटों के लाइसैंस की अवधि 90 दिन बढ़ाई

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा): भारत के असैन्य विमान परिचालन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को उन पायलटों के लाइसैंस की अवधि बढ़ा दी जो जल्दी ही खत्म होने वाली थी। डीजीसीए ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र घोषित लॉकडाऊन के कारण पायलट लाइसैंस के नवीनीकरण के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया है। डीजीसीए ने इसी तरह मैडीकल परीक्षण प्रमाणपत्रों, विमान रेटिंग प्रमाणपत्रों, कौशल परीक्षण प्रमाणपत्रों आदि की अवधि भी अगले 90 दिन के लिए बढ़ा दी है। डीजीसीए ने शुक्रवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि उसे इसकी जानकारी है कि संचालकों और पेशेवरों को लाइसैंस नवीनीकरण सहित अन्य प्रमाणपत्रों तथा अस्थाई अनुमति (एफएटीए) जारी कराने के लिए तय मानदंडों को पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं। एफएटीए डीजीसी की ओर से जारी अस्थाई अनुमति है जो भारतीय विमानन कंपनी के लिए काम करने वाले विदेशी पायलटों को मिलती है।