बच्चों को शिक्षाप्रद धारावाहिक दिखाएं 

बच्चे अधिक टैलीविज़न देखते हैं, सामान्य बच्चों के मुकाबले 30 प्रतिशत बच्चों के अपराधी बनने की सम्भावना बढ़ जाती है। क्योंकि बच्चे जो  देखते हैं वही सीखते हैं। बचपन में हमारा दिमाग सबसे ज्यादा सोचता है। टैलीविज़न के अधिकतर कार्यक्रम आपराधिक भूमिका पर आधारित होते हैं। बच्चों को ज्यादा टैलीविज़न न देखने दें क्योंकि ज्यादा टैलीविज़न बच्चे देखेंगे तो बच्चों के अपराधी बनने की सम्भावना रहती है। बच्चों को अच्छी फिल्में, शिक्षाप्रद टी.वी. सीरियल दिखाएं।

— सुभाष पुरी ‘राही’