गेहूं किसानों के घरों से उठाई जाए, किसानों का भी 50 हज़ार का बीमा करे : लक्खोवाल

खन्ना, 8 अप्रैल (हरजिन्द्र सिंह लाल) : भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के महासचिव हरिन्द्र सिंह लक्खोवाल ने पंजाब सरकार से मांग की कि किसानों व मज़दूरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए गेहूं की खरीद सीधी किसानों के घरों से की जाए ताकि मंडियों में भीड़ को इकट्ठी होने से बचाया जा सके तथा मज़दूरों की कमी को दूर करने के लिए गेहूं की सफाई, तुलाई, लोडिंग के कार्यों को मार्किट कमेटी, पंचायत व आढ़तियों की तालमेल कमेटी बनाकर यह काम मनरेगा व मज़दूरों द्वारा गांवों में सीधा किसानों के घरों से किया जाए। जो किसान गेहूं की बोरियां गोदामों तक पहुंचते करें उनको किराया दिया जाए। हरिन्द्र सिंह लक्खोवाल ने कहा कि किसानों को फसल की पेमेंट 48 घंटों में दी जाए तथा फसल का भाव 30 अप्रैल तक एम.एस.पी. अनुसार 1925 व 1 मई से 31 मई तक 100 रुपए प्रति रुपए क्ंिवटल अधिक देकर 2025 रुपए, इसी तरह 1 जून से 30 जून तक 100 रुपए अधिक देकर 2125 रुपए गेहूं घर सम्भालने का दिया जाए। उन्होंने मांग की कि जिस तरह सरकार ने पुलिस कर्मचारियों, डाक्टरों व स्वास्थ्य वर्करों का 50 लाख का बीमा किया है। उसी तरह किसानों का भी 50 लाख का बीमा किया जाए