कोरोना का केस आने पर प्रशासन ने नूरपुर बेदी इलाके के 14 गांव किये सील

नूरपुर बेदी,10 मई - (हरदीप सिंह ढींडसा) - रूपनगर जिले के नूरपुर बेदी इलाके में कल एक पुलिस कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण जिला प्रशासन द्वारा नूरपुर बेदी इलाके के 14 गांवों को सील किया गया है। पंजाब पुलिस के एएसआई जसवीर सिंह निवासी गांव भाओवाल कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा नूरपुर बेदी से जम्मू-कश्मीर के मजदूरों को छोड़ने के लिए बस में पठानकोट गए थे जिसको वापस लौटने पर प्रशासन द्वारा एकांतवास में भेजा गया था और उसके टेस्ट के नमूने भी लिए गए थे। इस थानेदार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के उपरांत आज सुबह से ही नूरपुर बेदी इलाके के 14 गांवों को सील कर दिया गया है। जिनमें भाओवाल, सरां, बैंस तख्त गढ़, टप्परियां, औलख, असालतपुर, लालपुर, बस्सी, कुचाल साहिब, पहाड़ों लहड़ियां, बजरूड़ और मुन्ना गांव शामिल हैं। नायब तहसील को त्रिवेदी ने बताया कि सरकार की नीति के अनुसार इन गांवों को क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन द्वारा पीड़ित जसवीर सिंह के परिवार के तीन सदस्यों को भी टेस्ट के लिए ले जाया गया है।