पैट्रोल, डीज़ल महंगा होने से पंजाब का भी भर रहा खज़ाना

जालन्धर, 14 जून (शिव शर्मा): पंजाब में अढ़ाई महीने के बाद कर्फ्यू खुलने के बाद पैट्रोल पम्पों की बिक्री काफी मुश्किल से यदि 50 फीसदी तक पहुंची थी तो दो दिन की घरबंदी करके ही पैट्रोल पम्पों की बिक्री बुरी तरह से गिर गई। पहले दिन शनिवार को तो बाज़ार खुले तो आवाजाई बंद थी जबकि रविवार की आवाजाई पूरी तरह से बंद होने के कारण बिक्री सिर्फ 20 फीसदी तक रह गई। यदि अप्रैल में डीज़ल की बिक्री में कुछ वृद्धि हुई थी तो वह गेहूं खरीद समय ही डीज़ल का प्रयोग हुआ था। अब धान की बिजाई के मौसम में भी डीज़ल की बिक्री बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस समय भारी खर्चों के कारण पैट्रोल पम्प मालिक काफी आर्थिक नुक्सान उठा रहे हैं जबकि दूसरी ओर तेल कम्पनियों द्वारा पैट्रोल व डीज़ल महंगा होने से न सिर्फ केन्द्र के खज़ाने को फायदा हो रहा है बल्कि तेल महंगा होने से पंजाब का खज़ाना भी भर रहा है। पंजाब के जी.एस.टी. विभाग को पंजाब के 3500 के लगभग पैट्रोल पम्पों से 4000 करोड़ से ज्यादा की वैट वसूली प्राप्त होती है। 15 मार्च 2020 से लेकर 6 मई तक 61.27 रुपए प्रति लीटर डीज़ल की कीमत लागू थी जबकि पंजाब सरकार द्वारा बाद में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने के बाद 63.27 रुपए प्रति लीटर डीज़ल की कीमत हो गई व इस तरह से 15 मार्च से लेकर 6 मई तक 69.55 रुपए प्रति लीटर पैट्रोल बिकता रहा था जबकि पंजाब सरकार द्वारा दो रुपए बढ़ाने से इसकी कीमत 71.57 रुपए प्रति लीटर हो गई। 7 मई से पैट्रोल व डीज़ल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय पैट्रोल करीब 67.44 रुपए प्रति लीटर व पैट्रोल करीब 75.94 रुपए प्रति लीटर कीमत पहुंच गया है।