आईएमए द्वारा 23 जून को पंजाब में निजी अस्पताल बंद रखने का फैसला

लुधियाना,16 जून - (सलेमपुरी) - पंजाब सरकार द्वारा राज्य में पहली जुलाई से डॉक्टरी सेवाओं को मद्देनज़र रखते क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है जबकि इस कानून के विरोध में आईएमए पंजाब द्वारा संघर्ष शुरु करने का फैसला किया गया है। आईएमए पंजाब के सीनियर नेता डॉक्टर मनोज सोबती सह-चेयरमैन सांझी एक्शन कमेटी ने बताया उक्त कानून के विरुद्ध पंजाब में 23 जुलाई को एक दिन के लिए निजी अस्पताल बंद रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यदि सरकार ने फिर भी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों /डॉक्टरों की बात न सुनी तो फिर 28 जून को एक्शन कमेटी की राज्य स्तरीय मीटिंग करके संघर्ष की नयी रूपरेखा बनायी जायेगी। इस मौके पर डॉक्टर सोबती ने पंजाब सरकार से मांग की है उक्त कानून राज्य में लागू न किया जाये, क्योंकि यह कानून निजी डॉक्टरों के क्षेत्र के हित में नहीं है।