ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक रूप से अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से किया अलग

वाशिंगटन, 08 जुलाई - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से औपचारिक रूप से अलग होने का एलान कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस फैसले की पुष्टि की है। यह फैसला सोमवार से प्रभावी किया गया है और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। ट्रंप ने मई में ही डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के अलग होने की घोषणा कर दी थी। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएचओ पर चीन का नियंत्रण है और कोविड-19 को लेकर जरूरी स्वास्थ्य सूचनाएं बेहद बाद में जारी की गईं, जिससे अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।