शुरू हुई रिया चक्रवर्ती की पेशी, एनसीबी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी

मुंबई , 08 सितंबर  रिया चक्रवर्ती की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी शुरू हो गई है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी है।

रिया ड्रग सिंडिकेट की ऐक्‍ट‍िव सदस्‍य: एनसीबीरिमांड कॉपी में यह भी कहा गया है कि शौविक, सैमुअल, दीपेश के पास से कोई ड्रग्‍स नहीं मिले हैं। शौविक चक्रवर्ती द्वारा अब्‍दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा के जरिए ड्रग फैसिलिटेट किया जाता था। सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत इस ड्रग को पेडलर्स से लेते थे। रिया और सुशांत इसके लिए पेमेंट देखते थे। रिमांड कॉपी में एनसीबी ने लिखा है कि शौविक या रिया ने ड्रग्‍स सीधे तौर पर नहीं खरीदे। दोनों ड्रग्‍स मुहैया करवाने जरूर भागीदार थे। ड्रग्‍स के लिए पैसों के लेन-देन में रिया और सुशांत की भागीदारी थी। रिमांड कॉपी में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती इस ड्रग सिंडिकेट की ऐक्‍ट‍िव मेंबर हैं। वह शौविक, सैमुअल और दीपेश को ड्रग्‍स लेने के लिए निर्देश देती थीं। पैसों का लेन-देन देखती थीं।