किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा कल हरीके हेड वर्कस का पुल किया जायेगा जाम

हरीके पत्तन,13 सतम्बर - (संजीव कुन्दरा) - खेती मंडी ऑर्डिनेंस और बिजली बोर्ड के ऑर्डिनेंस को रद्द करवाने को लेकर किसान संगठनों द्वारा किया जा रहा संघर्ष तेज होता जा रहा है जिसके अंतर्गत 14 और 15 सितम्बर को पूरे भारत में रोष धरने किये जा रहे हैं। पंजाब की 10 किसान संगठनों द्वारा भी अमृतसर, मोगा, फगवाड़ा, पटियाला और बरनाला में बड़ी कांफ्रेंसें की जा रही हैं। इसके साथ ही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा किसान संगठनों का समर्थन करते पंजाब में 14 सितम्बर को पुल जाम किये जाएंगे। जिसके अंतर्गत माझा और मालवे को जोड़ने वाला हरीके हेड वर्कस का पुल, ब्यास और टांडा श्री गुरु हरगोबिन्दपुर पुल पर रास्ते जाम किये जाएंगे। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश सचिव सुखविन्दर सिंह सभरा ने 'अजीत' के साथ बातचीत करते कहा कि 7 सितम्बर से लगातार चार दिन किसानों ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालयों के सामने बैठकर गिरफ्तारियों के लिए पेश किया और 11 सितम्बर को किसान गिरफ्तारियों के लिए सीधा जेलों की तरफ गए परंतु सरकार ऑर्डिनेंस जारी करने पर अड़ी है। उन्होंने कहा कि कल सत्र शुरू हो रहा है और पूरे भारत में 250 किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं और इसका समर्थन और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा सांकेतिक तौर पर पंजाब में पुल जाम किये जाएंगे।