पंजाब सरकार द्वारा निजी लैबों को कोरोना टेस्टिंग के 1600 रुपए से ज्यादा वसूली न करने के निर्देश

चंडीगढ़, 23 सितम्बर - लोगों को कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रेरित करने और निजी लैबों की मुनाफाख़ोरी को रोकने के लिए पंजाब ने निजी लैबों के लिए कोविड-19 टेस्ट की दरों को घटा दिया है। सरकार ने लैबों को इन दरों को विज़िबल मीटर पर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए है। इस संबंधी जानकारी देते पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रदेश सरकार महामारी अधिनियम, 1897 के अधीन दी शक्तियों का प्रयोग करते निर्देश देती है कि कोई भी निजी लैब कोरोना के आरटी - पीसीआर टेस्ट, जीएटटी /टैक्स, दस्तावेजों और रिपोर्टों समेत 1600 से ज्यादा रकम वसूल न करें।