बिजली सप्लाई की मांग को लेकर किसान यूनियन और अलग-अलग पार्टी नेताओं ने घेरा सुखानन्द बिजली ग्रिड 

ठट्ठी भाई (मोगा), 11 अक्तूबर (जगरूप सिंह मठाड़ू) - किसानों को खेती करने के लिए बिजली की आ रही किल्लत को लेकर आज गांव सुखानन्द, चीदा आदि गांवों के बड़ी संख्या में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं, किसानों और किसान यूनियन ने सुखानन्द बिजली ग्रिड का घेराव करके धरना दिया। धरने के दौरान किसान यूनियनों और समूह किसानों ने पंजाब सरकार और पावरकाम के खिलाफ नारेबाजी करते कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बेशक खेतों के लिए आठ घंटे बिजली देने के दावे किये जा रहे हैं परन्तु पिछले कई दिनों से उनको दो ढाई घंटे बिजली ही दी जा रही है जिससे परेशान होकर आखिर उनको यह कदम उठाना पड़ा। किसान मांग कर रहे थे कि उनको आठ घंटे बिजली की निर्विघ्न सप्लाई दी जाये।