राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने वाला सलीणा हैल्थ क्लब मोगा

मोगा के सलीणा हैल्थ क्लब को यह सम्मान जाता है कि इस क्लब ने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं जो आज पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। इस हैल्थ क्लब ने फिटनेस को ही नई दिशा नहीं दी अपितु खिलाड़ियों के लिए भी मार्ग-दर्शक बना है। इसलिए तो इस हैल्थ क्लब में समय-समय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी आ कर खिलाड़ियों को उत्साहित करते रहते हैं। सलीणा हैल्थ क्लब मोगा में आकर इस क्लब का सम्मान बढ़ाने के लिए पदम्श्री विश्व चैम्पियन पहलवान करतार सिंह, डब्ल्यू.डब्ल्यू. विश्व चैम्पियन दिलीप सिंह ग्रेट खली, विश्व चैम्पियन प्रेम चंद डिगरा, प्रसिद्ध क्रिकेटर और फिल्म अभिनेता योगराज सिंह, द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता भूपिन्द्र धवन दिल्ली, विश्व चैम्पियन पहलवान परमिन्द्र सिंह डूमछेड़ी, विश्व स्ट्रांगमैन चैम्पियन केपरोन क्योवोक, रुस्तम-ए-हिन्द सुरिन्द्र मोहाली, मिस्टर एशिया गोल्ड मैडलिस्ट मनजीत सिंह जालन्धर, डब्ल्यू.डब्ल्यू. ई. के डायरैक्टर कैमन सिमन अमरीका, रुस्तम-ए-हिन्द धीरा पहलवान तथा प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद शामिल हैं। अगर इस सलीणा हैल्थ क्लब के फाऊंडर की बात की जाए तो खेलों का जुनून रखने वाले पंजाब पुलिस में बड़े रिकार्ड बनाने वाले इंस्पैक्टर अमर सिंह ने इस क्लब की स्थापना की थी और उसके बाद इस क्लब की बागडोर उनके बेटे स्ट्रांगमैन गोल्ड मैडलिस्ट हरविन्द्र सिंह सलीणा ने सम्भाली और उन्होंने पिता द्वारा लगाये पौधे को ऐसे सींचा कि आज वह सलीणा हैल्थ क्लब खेलों के क्षेत्र में भारत नहीं अपितु पूरे विश्व में अपनी विलक्ष्ण पहचान रखते हैं तथा इस क्लब के संचालक हरविन्द्र सिंह स्वयं ही स्ट्रांगमैन इंडिया के अध्यक्ष, आर्म रैस्ंिलग के चेयरमैन और बॉडी बिल्डर इंडिया के महासचिव भी हैं। अब अगर इस क्लब के कुछ उन खिलाड़ियों का ज़िक्र करें जिन्होंने इस क्लब से तैयारी करके पूरे विश्व में देश का नाम रौशन किया। उनमें से एथलैटिक में एशिया में स्वर्ण पदक जीतने वाले जतिन्द्र सिंह खोसा, रुस्तम-ए-हिन्द पहलवान सुरिन्द्र, कृपाल सिंह, अमनदीप सिंह अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और विश्व रैस्लर नीना डरोली नाम शामिल हैं। हरविन्द्र सिंह आज कल प्रसिद्ध क्रिकेटर योगराज सिंह, रुस्तम-ए-हिन्द जगजीत सिंह और खेल प्रमोटर पुशपिन्द्र सिंह पप्पी के साथ मिल कर मोगा की ग्रीन सिटी में कुश्तियों का अखाड़ा, बाक्ंिसग, घुड़सवारी, कबड्डी, बैडमिंटन, जिम, स्विमिंग पूल, तीरांदाज़ी अथवा एक खेल गांव बनाने जा रहे हैं जहां खेलों के क्षेत्र से प्रत्येक ग्राऊंड उपलब्ध होगी और यह भी खुशी की बात होगी कि यहां ़गरीब परिवार के खिलाड़ियों के लिए रहने के अलावा ट्रैनिंग भी मुफ्त दी जाएगी। क्लब के संचालक हरविन्द्र सिंह ने बताया कि आने वाले समय में उनके तैयार किए खिलाड़ी पूरे विश्व में चुनौती बनेंगे।