राजनीति क्यों?

गत दिनों 15-20 दिन से मोदी सरकार के द्वारा पारित किये गए तीन कानूनों के खिलाफ किसान, मज़दूर, आढ़ती तथा सभी भाईचारे द्वारा रेलें रोक कर सड़कों पर या रिलायंस  पैट्रोल पम्पों के आगे धरने लगाए जा रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि पंजाब में लगे इन धरनों को बहुत समर्थन मिल रहा है। इन धरनों की बड़ी विशेषता यह है कि इसमें पंजाब के कलाकार भाई अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर बड़ा योगदान डाल सकते हैं। किसानों के संगठन भी इन काले कानूनों के विरोध में दिन-प्रतिदिन संघर्ष तेज़ कर रहे हैं। इस मामले पर राजनीति करना कोई अच्छी बात नहीं है। 

-लैक्चरार सुखदीप सिंह