मेरे लिए हर भूमिका चुनौतीपूर्ण है

कृति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिमी’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि कृति की यह फिल्म सरोगेसी पर आधारित है। फिल्म मिमी में कृति के रोल के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, उन्हें इस फिल्म के लिए 15 किलोग्राम वजह बढ़ाना पड़ा, उन्हें अपने खाने में कार्ब और वसा का सेवन ज्यादा करना पड़ा। वजन के लिए उन्हें पनीर, मिठाई, घी, जंक फूड, तली हुई चीजें, आलू और कई चीजें खानी पड़ीं। उन्हें अपने खाने की मात्रा बढ़ानी पड़ी, साथ ही कई बार बिना भूख के भी खाना खाना पड़ा। कृति सैनन ने अब कृति सैनन अपना वजन कम करने पर ध्यान दे रही हैं। मेरे लिए यह किरदार बहुत ही उत्साहित और एक दम चुनौतीपूर्ण है।  कृति फिल्म के उस हिस्सों की शूटिंग कर चुकी हैं, जहां उन्हें ज्यादा वजन वाली दिखना था। अब फिल्म की शूटिंग कम वजन वाले किरदार के साथ होगी। एक्ट्रेस ने  बताया कि अब वापस शेप में आने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, अतिरिक्त कैलोरी को हटाना थकाऊ है। पिछले कुछ समय में मैंने वर्कआउट भी नहीं किया है।अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं हमेशा से काफी पतली रही हूं। यहां तक कि मैं सब कुछ खा सकती हूं, पिज्जा से लेकर पास्ता तक। मेरा मेटाबॉलिज्म काफी अच्छा है।