मालगाड़ियों के बंद होने से कई हजार-करोड़ का नुक्सान हुआ - अरोड़ा

लुधियाना,15 नवंबर - (पुनीत बावा) - पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने लुधियाना में बाबा विश्वकर्मा जी को श्रद्धांजलि भेंट करते कहा कि केंद्र द्वारा मालगाड़ियों को बंद करने से पंजाब के उद्योगपति का करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है, जिसमें से अकेले लुधियाना के उद्योगपतियों का 22000 करोड़ का नुक्सान हुआ है और 13500 करोड़ का माल निर्यात होने के लिए रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और उनके द्वारा कई बार केंद्र सरकार को मालगाड़ियों को चलाने की अपील की गई है। इस मौके पर विधायक सुरिन्दर डाबर, अमरजीत सिंह टिक्का, किशन कुमार बावा, अश्विनी शर्मा और अन्य उपस्थित थे।