लुधियाना में कोरोना के 122 नए मामले, सात मरीजों ने तोड़ा दम

लुधियाना, 26 नवंबर - (सलेमपुरी) - पंजाब में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लुधियाना में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रभावित मरीजों का सामने आना लगातार जारी है। जिस कारण लोगों में इस महामारी को लेकर सहम का माहौल पैदा हो गया है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने जानकारी देते बताया है कि लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित 122 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 111 मरीज जिला लुधियाना और 11 मरीज लुधियाना से बाहर के जिलों और राज्यों के साथ संबंधित हैं। वहीं लुधियाना में कोरोना से प्रभावित मरीजों में से आज सात मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से 6 मृतक मरीज लुधियाना और 1 मृतक मरीज जिला फिरोज़पुर के साथ संबंधित है। जिला लुधियाना से संबंधित जिन 6 मरीजों की मौत हुई है, उनमें 82 वर्षीय मृतक महिला मरीज निवासी ब्राउन रोड, 79 वर्षीय मृतक मरीज निवासी रानी झांसी रोड सिविल लाईन, 71 वर्षीय मृतक महिला निवासी मोहल्ला बजारिया, 77 वर्षीय मृतक मरीज निवासी बसंत नगर शिवपुरी, 56 वर्षीय मृतक महिला निवासी प्रभात नगर और 70 वर्षीय मृतक मरीज निवासी मोती नगर शामिल है।