निर्देशन मेरा फुलटाइम जॉब नहीं अजय देवगन

फिल्म ‘यू मी और हम’ और ‘शिवाय’ के बाद वह जल्द ही अपनी तीसरी निर्देशित फि ल्म मेडे की शूटिंग हैदराबाद में शुरू करेगे। उनके स्टार इमेज के बारे में नए सिरे से कुछ बताने की जरूरत नहीं है। इन दिनों भी वह तीन-चार फि ल्मों में एक्टिंग कर रहे है। पर अब एक्टिंग के साथ वह अपने प्रोडक्शन बैनर को भी तेज़ी से आगे बढ़ा रहे है।  अजय का कहना है कि चार साल बाद ‘मेडे’-पहले तो मैं यह साफ  कर दूं कि निर्देशन मेरा कोई फुलटाइम जॉब नहीं है। इसलिए बहुत शौकिया तौर पर तीन-चार साल बाद जब भी मूड होता है या कोई सब्जेक्ट मुझे बहुत क्लिक करती है,मै उस सब्जेक्ट को खुद डायरेक्ट करता हू।  बहरहाल इस फिल्म को डायरेक्ट करने का ख्याल एक साल पहले आया था,पर शिवाय की तरह इस फिल्म के लिए भी हमें एक खास लुक, लोकेशन और डेट चाहिए थी। फि र मेरी कुछ फि ल्मों की शूटिंग भी आडे आ रही थी। अब उन सबसे निबट कर मैने बाकायदा इसकी शूटिंग के लिए दो माह का समय निकाला है।  वैसे भी एक वक्त में एक फि ल्म,शुरु से ही मेरे काम करने का यही तरीका रहा है। असल में में चाहता हूं कि जब मैं कोई बात कहूं या करु ,तो सिर्फ  मेरे व्यक्तित्व की वजह से वह दावा खोखला नज़र न आयें। सिर्फ  मेरे करतब दिखाने से बात नहीं बनेगी। असल में मैं पूरे सम्पूर्ण भाव से अपने रोल को अंजाम देना चाहता हूं। इसलिए अपने निर्देशकों से काफी डिस्कस करना मुझे पसंद है।  दरअसल मैं अपना प्रोफाइल बहुत लो रखता हूं। निजी जीवन में आप जितना लो प्रोफाइल मेंटन कर पाते है ,उतना ही आप किसी भी कंटोवर्सी से दूर रहेंगे। वैसे जब काजोल से मेरा अफेयर चल रहा था ,तब मैं खूब गॉसिप मैगजिन में छाया रहता था। पर अपनी पर्सनल लाइफ  को पर्सनल ही रखना चाहता हूं।

-असीम चक्रवर्ती