कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए बुलाया जाए संसद का एक दिन का विशेष सत्र - हरसिमरत 

मंडी किलियांवाली,16 दिसंबर - (इकबाल सिंह शांत) - पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार द्वारा संसद का शीतकालीन सत्र रद्द किये जाने की निंदा की है और कहा कि सरकार तीन कृषि मंडीकरण कानून रद्द करने की किसानों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रही है। उन्होंने मांग की है कि तीनों ही कृषि कानूनों को किसानों की इच्छानुसार रद्द करने के लिए संसद का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाये। यहां जारी किये एक बयान में बठिंडा से सांसद हरसिमरत बादल ने कहा कि केंद्र जानता है कि क्या गलत है। वह जानता है कि उसने कृषि विषय पर कानून बना दिए हैं, जबकि यह राज्य सूची का विषय है और सभी राज्यों के किसानों ने तीन कृषि कानूनों को रद्द कर दिया है। केंद्र जानता है कि वह इस मामले पर लोगों का सामना नहीं कर सकता और यह भी जानता है कि क्यों उसने कोरोना महामारी का बहाना बनाकर संसद का शीतकालीन सत्र रद्द कर दिया है। इस कदम को लोकतंत्र की हत्या करार देते हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सांसद किसानों की आवाज़ बुलंद करने का मौके गंवा चुके हैं।