आंदोलनकारी किसानों से बदसलूकी करने पर आंदोलन और मज़बूत होगा - ब्रिटिश सांसद ढेसी

नई दिल्ली, 30 जनवरी - सिंघू बार्डर पर किसानों और कथित स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़पों के एक दिन बाद लेबर पार्टी के ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने चेतावनी दी है कि यदि सत्ता में बैठे लोगों ने शांतीपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बदसलूकी की, तो इसके साथ उनका आंदोलन और मज़बूत होगा। ढेसी ने ट्वीट करके कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि पानी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा से वंचित किये जाने के बाद भी भीड़ और पुलिस किसानों को डराने और धरनास्थल से हटाने की कोशिश कर रही है। ढेसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हिंसा के लिए दोषियों को बख्शा जा सकता है परन्तु यदि सत्ता में बैठे लोग शांतीपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बदसलूकी करते हैं तो इसके साथ उनका आंदोलन और मज़बूत होगा। बता दें कि इससे पहले पंजाबी मूल के ब्रिटिश सांसदों    ने किसानों के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर 100 सांसदों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दिया था। इस पत्र के द्वारा उन्होंने इस मुद्दे को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाने के लिए जॉनसन से अपील की थी।