नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायतों की आम/उप चुनाव के लिए आज डाली जाएंगी वोटें

*सुबह 08:00 बजे से शुरू होगा वोटें डालने का कार्य

*वोटें डालने के कार्य के लिए 20,510 मुलाजि़मों के अलावा लगभग 19,000 पुलिस मुलाजि़म तैनात

चंडीगढ़, 13 फरवरी:पंजाब राज्य की 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों की आम और उप चुनाव के लिए तारीख़ 14 फरवरी, 2021 को प्रात:काल 08.00 बजे से शाम के 04:00 बजे तक वोटें डाली जाएंगी, जिस सम्बन्धी प्रशासन के द्वारा मुकम्मल तैयारियाँ की जा चुकी हैं।
राज्य चुनाव आयोग, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान को निष्पक्ष और अमन-सुरक्षा के साथ पूरा करने के लिए कुल 30 आई.ए.एस./पी.सी.एस अफ़सर बतौर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा पंजाब पुलिस के आई.जी./डी.आई.जी. रैंक के पुलिस ऑब्ज़र्वर भी तैनात किए गए हैं, जिनमें मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब के लिए श्री मुखविन्दर सिंह छीना, आई.पी.एस., अमृतसर, तरन तारन, गुरदासपुर और पठानकोट के लिए श्री सुरजीत सिंह, आई.पी.एस., बठिंडा, मानसा, फऱीदकोट के लिए श्री बलजोत सिंह राठौर, आई.पी.एस, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर के लिए श्री सुरिन्दर कुमार कालिया, आई.पी.एस., फिऱोज़पुर, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा और फ़ाजि़ल्का के लिए श्री हरबाज सिंह, आई.पी.एस., और पटियाला, लुधियाना, बरनाला और संगरूर के लिए श्री गुरिन्दर ढिल्लों, आई.पी.एस. को नियुक्त किया गया है। वोटें डालने का कार्य वोटिंग मशीनों के द्वारा होगा, जिसके लिए 7000 वोटिंग मशीनों का प्रबंध किया गया है। वोटों के कार्य निर्विघ्न रूप से पूरे करने के लिए 20510 मुलाजि़म तैनात किए गए हैं। इसके अलावा लगभग 19,000 पुलिस मुलाजि़म तैनात किए गए हैं।राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका चुनाव के लिए कुल 2302 वॉर्डों के लिए 9222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य में कुल 4102 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 1708 सैंस्टिव बूथ और 161 हाइपर-सैंस्टिव बूथ हैं।