..ताकि वाहन धोने में बर्बाद न हो पानी 

पानी अनमोल है, इसकी एक एक बूंद कीमती है, इसे बचाना जरूरी है। अगर खुले होज से गाड़ी को धोया जाता है तो इसमें औसतन 5 से 10 गैलन पानी बरबाद होता है। कोई भी वाहन धोएं लेकिन पानी का इस्तेमाल किफायत से करें।
= कार के लिए विशेष तौर से बनाये गये कार शैंपू का इस्तेमाल करें। खुले होज की बजाय वाहनों को धोने के लिए नॉनटॉक्सिंस डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। डिटर्जेंट को पानी की बाल्टी में घोलकर पहले कपड़े से उसे अच्छी तरह साफ करने के बाद दूसरी बाल्टी से सादे पानी से वाहन धोएं।
=अपने वाहन को रोज धोने की बजाय हफ्ते में एक या दो बार उसकी पानी से धुलाई करें।
= कार और बाइक की सफाई के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया जाए तो इससे भी पानी की बहुत बचत होती है।
= घर के बड़े वाहन जैसे ट्रैक्टर, ट्रक की सफ ाई के लिए कपड़ों की धुलाई के बचे पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
= यदि होज का इस्तेमाल करना जरूरी हो तो उसमें नोजल लगवाएं ताकि जब जरूरत न हो तो नोजल को बंद करके पानी को बेकार बहने से बचाया जा सके।