बैंकों की हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी कामकाज रहा ठप्प

खोसा दल सिंह,16 मार्च - (मनप्रीत सिंह संधू) - यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मियों की तरफ से दो दिवसीय हड़ताल के तहत कस्बा खोसा दल सिंह और आसपास के सरकारी बैंक आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहे। गौरतलब है कि हाल ही में पास हुए बजट में दो पब्लिक सेक्टर बैंक को प्राइवेट करने की तैयारी है और इस निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर थे। अनुमान के मुताबिक, दो दिवसीय हड़ताल के कारण करीब 800 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ और इन दो दिनों में 400 करोड़ के चेक क्लीयरेंस नहीं हुए। आज लगातार चौथे दिन बैंक बंद रहने के कारण सभी वर्गों के लोग परेशान होते देखे गए, बैंकों के एटीएम में भी कैश खत्म हो गया, जिसके साथ आम वर्ग को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।