हरियाणा में आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगी रेमडेसिविर

चंडीगढ़, 21 अप्रैल - (राम सिंह बराड़) - हरियाणा में रेमडेसिवर की कालाबाजारी पर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। इसलिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद इसकी घोषणा की। उन्होंने आदेश जारी किए कि अब रेमडेसिवर आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगी और यह अनिवार्य समझा जाए। मंत्री विज ने दवा बेचने वालों को भी निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई रेमडेसिवर मांगे, तो उसका आधार कार्ड अवश्य चेक किया जाए। हमने दवा की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए इन आदेशों पर अमल करना जरूरी है।