ज़रूरी है अच्छे परफ्यूम का चयन

४ अपने लिए ऐसे परफ्यूम का चुनाव करें जो आपकी त्वचा के अनुरूप हो यानी आप पर सूट करे। किसी दोस्त या पारिवारिक सदस्य की देखादेखी ऐसा परफ्यूम कदापि न चुनें जिसकी गंध आपको सूट न करती हो।
४परफ्यूम लेते वक्त इसे टैस्ट अवश्य करें। 
४ हल्का-सा परफ्यूम शरीर के किसी भाग पर लगाएं व दस मिनट तक स्टोर में ही घूमें। देखें कि उसकी गंध आपको सूट करती है या नहीं।
४ परफ्यूम अपनी कोहनी, घुटने के पिछले भाग पर, गर्दन पर तथा अन्य जोड़ों पर लगाएं।
४ परफ्यूम को एकदम गरदन पर न लगाएं। पहले शरीर के निचले भागों पर लगाएं, फिर धीरे-धीरे ऊपर के हिस्सों पर लगाएं।
४ परफ्यूम लगाने का अपना एक विशिष्ट ढंग होता है। पहले नहाते समय पानी में बाथ जेल डालें और फिर बाथ स्प्रे या बॉडी लोशन का प्रयोग करें। अंत में परफ्यूम लगाएं। इससे आप तरोताजा महसूस करेंगे।
४ अधिक तेज परफ्यूम आपकी त्वचा व स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचा सकता है। इसकी तेज गंध आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है, अत: ऐसे परफ्यूम का प्रयोग कदापि न करें।
४दफ्तर जाते समय या रोजमर्रा में हल्के परफ्यूम का ही प्रयोग करें। थोड़ा अधिक गंधयुक्त परफ्यूम खास अवसरों पर ही प्रयोग में लाएं। (उर्वशी)