जब सम्भालनी पड़ें चाबियां 

जिन लोगों के पास चाबियां हों, उनका फर्ज बनता है कि वे उनकी सुरक्षा भली भांति करें। कभी चाबी इधर-उधर हो जाये या कहीं रख कर भूल जायें तो बहुत परेशानी और नुकसान दोनाें  उठाने पड़ सकते हैं। ऐसे में चाबियों की सुरक्षा हम कैसे कर सकते हैं, आइए देखें।
४स्कूटर, कार, साइकिल आदि की चाबियां घर के चॉबी स्टैंड पर हमेशा लगाएं ताकि आसानी से चाबी मिल सकें।
४दफ्तर, दुकान आदि की चाबियों की तीन चार जोड़ी चाबियां बनवा कर रखें। एक चाबी का गुच्छा स्वयं रखकर बाकी चाबियां पत्नी को संभालने हेतु दे दें। ४ कभी भी अकेली चॉबी न रखें। कुछ चाबियों को गुच्छे में रखें। अकेली चाबी इधर उधर होने पर बहुत परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है क्योंकि उसे ढूंढना कठिन होता है।
४कभी भी एक ही गुच्छे में घर की सारी चाबियां न डालें। गुच्छा गुम होने पर काफी नुकसान हो सकता है।
४घर से थोड़े समय हेतु बाहर जाते समय अलमारी की चाबियां घर पर किसी सुरक्षित स्थान पर रख कर जायें। कई बार बाहर पर्स बार-बार खोलने पर चाबियां गिर सकती हैं।
४मुख्य द्वार की चाबी सभी घर के जिम्मेदार लोगों के पास होनी चाहिए ताकि असमय किसी को घर आना पड़े तो कठिनाई का सामना न करना पड़े। मुख्य द्वार की चाबी किसी से भी गुम हो जाये तो मुख्य द्वार का ताला बदल लेना चाहिए और उस ताले का उपयोग घर के अंदर अन्य स्थान पर किया जा सकता है। 
४डुप्लीकेट चाबियों का भी ताला खोलने हेतु बीच-बीच में प्रयोग करते रहें नहीं तो जरूरत पड़ने पर ताला खोलने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। घर में चाबियां टांगने का स्टैंड एक निश्चित जगह पर लटकाएं ताकि घर के सभी सदस्य वहीं से चाबी लेकर प्रयोग करने के बाद रख सकें। ध्यान रखें  कि चाबियों का स्टैंड मुख्य द्वार के एक दम पास न हो। (उर्वशी)