हिमचाल प्रदेश के कुल्लू में निर्माणाधीन सुंरग का हिस्सा गिरने से 4 मजदूरों की मौत


कुल्लू , 21 मई हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गाडसा घाटी में एनएचपीसी-2 हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के एक निर्माणाधीन सुंरग का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से उसमें दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

#हिमचाल प्रदेश